मंगलवार, 23 नवंबर 2021

Hssc ALM Advt.No. 11/2019, Cat.No. 21 के विषय में सुचनार्थ हेतु पत्र

प्रेषक:-

गौरव कुमार पुत्र स्व. श्री वीरसिंह जाति हरिजन ग्राम दताल तहसील नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा- 123023

प्रैषित:-

सेवा में, 

 श्रीमान मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री महोदय जी, 
 श्रीमान Hssc चैयरमेन, Hssc चयन आयोग महोदय जी, 
  सभी को मेरा नमस्कार जी   🙏

विषय:- Hssc ALM Advt. No. 11/2019 Cat. No. 21 के विषय में सुचनार्थ हेतु पत्र

महोदय जी, 

1. यह कि Hssc ALM का एग्जाम दिंनाक:- 14.11.2021 को मोर्निंग शिफ्ट मे हुआ था सभी परीक्षार्थी परीक्षा देने के बाद गेट के बहार आते ही 100%  पेपर लीक बता रहे हैं, सोशल मीडिया के व न्यूज़ पेपर में भी आ चुकी हैं, एग्जाम कैंसिल करना, सरकार, प्रशासन, और  Hssc चयन आयोग पर निर्भर करता हैं, सरकार व Hssc चयन आयोग इस परीक्षा को किस तरह परीक्षार्थियों को जाॅब देगी, Hssc चयन आयोग द्वारा उच्च अधिकारी व कर्मचारी स्वयं OMR सीट भरेगे तो परीक्षार्थी जाॅब की कया उम्मीद रखेगा |

2. यह कि Hssc ALM Ki Answer key  आने के बाद 5-7 Question Wrong माने हैं, अलग अलग पेपर सेट में अलग अलग Answer key आई है ं|

3. यह कि इस परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थीयो का सभी का  Document Verification लिया जावें|

4. यह कि Socio Economic Criteria, के प्राप्तांक 10 अंक  Document verification के बाद दिया जावें|

5. यह कि कई परीक्षार्थी ऐसे है जिनहोने गलत तरीकों से अंक प्राप्त करते हैं, जैसे- नो जाॅब, फादरलैस, व गलत Experience के मार्क  प्राप्त अंक लेते हैं उन परीक्षार्थीयो के खिलाफ ऐक्शन लिया जावें और सख्त कार्यवाही की जावें ताकि आने वाले भविष्य में कोई भी परीक्षार्थी गलत काम ना करें |

6. यह कि अगर कई परीक्षार्थीयो का Document verification में नम्बर नहीं आया तो एग्जाम कैंसिल कराने की बात करेंगे और सोचेंगे, सभी परीक्षार्थियों का DV लेकर बाद में 10 अंक देकर Result घोषित कर फिर मेरिट सुचि निकाली जावें, अत: कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कैंसिल कराने की मांग भी नहीं करेंगा, इस परीक्षा में ना ही परीक्षार्थी, ना ही सोशल मीडिया और ना ही विपक्ष पार्टी इसका विरोध और ना ही इसका मुददा उठायेगा, तब जाकर Hssc चयन आयोग व सरकार इस भर्ती को पुरा कर पाएगी जो सच साबित होगी |

अत:श्रीमान जी आपसे अनुरोध किया जाता है कि प्रार्थी के पत्र को मध्यम नजर रखते हुए विशेष ध्यान दिया जावें| आपकी महान कृपा होगी | धन्यवाद जी 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें