प्रेषक:-
गौरव कुमार पुत्र स्व. श्री वीरसिंह जाति हरिजन ग्राम दताल तहसील नांगल चौधरी जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा- 123023
प्रैषित:-
सेवा में,
श्रीमान मुख्यमंत्री महोदय जी,
श्रीमान Hssc चैयरमेन, Hssc चयन आयोग महोदय
विषय:- Hssc ALM Advt. No. 11/2019 Cat. No. 21 के विषय में रिजल्ट जारी करने सुचनार्थ हेतु पत्र
महोदय जी,
1. यह कि Hssc ALM का एग्जाम दिंनाक:- 14.11.2021 को मोर्निंग शिफ्ट मे हुआ था, Hssc ALM Advt. No. 11/2019 Cat. No. 21, Total Post. 1307, परिक्षार्थी एग्जाम देने 65000 में से 27500 ही पहुंचे सभी परीक्षार्थी पेपर को लीक बता रहे हैं, सोशल मीडिया के व न्यूज़ पेपर में भी आ चुकी हैं, भर्तियां पूरी करना, सरकार, प्रशासन, और Hssc चयन आयोग पर निर्भर करता हैं, सरकार व Hssc चयन आयोग इस परीक्षा को किस तरह परीक्षार्थियों को जाॅब देगी, Hssc चयन आयोग द्वारा उच्च अधिकारी व कर्मचारी स्वयं OMR सीट भरेगे तो परीक्षार्थी जाॅब की कया उम्मीद रखेगा |
2. यह कि Hssc ALM Ki Answer key आने के बाद 5-7 Question Wrong माने हैं, अलग अलग पेपर सेट में अलग अलग Answer key आई है ंउनमे सुधार किया जावें|
3. यह कि इस परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले परीक्षार्थीयो का सभी का Document Verification लिया जावें|रिजल्ट अति शीघ्र निकाला जावें |
4. यह कि Hssc ALM की Vacancy नोटिफिकेशन के अनुसार ITI Electrician / Wireman वालो के लिए थी, ना कि Politechnic Diploma, or बी-टेक वालो के लिए इनहोने भी एग्जाम दिया है ं इनको बाहर किया जावें इस पोस्ट पर इजिबल नही हैं|
5. यह कि कई परीक्षार्थी ऐसे है जिनहोने गलत तरीकों से Socio Economic Criteria के अंक प्राप्त करते हैं, जैसे- नो जाॅब, फादरलैस, व गलत Experience के अंक लेते हैं उन परीक्षार्थीयो के खिलाफ ऐक्शन लिया जावें और सख्त कार्यवाही की जावें ताकि आने वाले भविष्य में कोई भी परीक्षार्थी गलती ना करें |
अत:श्रीमान जी आपसे अनुरोध किया जाता है कि प्रार्थी के पत्र को मध्यम नजर रखते हुए विशेष ध्यान दिया जावें| आपकी महान कृपा होगी | धन्यवाद जी 🙏